साइरस मिस्त्री के अंतिम संस्कार के लिए लोग मुंबई के वर्ली श्मशान घाट पहुंचे

hindmata mirror
0

मुंबई: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का थोड़ी देर में अंतिम संस्कार होगा. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के वर्ली श्मशान घाट में पारसी रीति-रिवाज से किया जाएगा. उद्योगपति अनिल अंबानी अपने बेटों के साथ वर्ली श्मशान घाट पहुंच गए हैं. इसके अलावा HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले समेत तमाम हस्तियां भी साइरस मिस्त्री को अंतिम विदाई देने पहुंच रहे हैं.


टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की रविवार को मुंबई के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई. साइरस मिस्त्री कार से अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे. साइरस मिस्त्री गुजरात के उदवाड़ा से लौट रहे थे. वे यहां पारसी समुदाय के बड़े धार्मिक स्थल पर दर्शन करने गए थे.


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured