ULHASNAGAR : उल्हासनगर में आवारा कुत्तों का आतंक

hindmata mirror
0

उल्हासनगर : उल्हासनगर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है की मुसाफिरों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया और आए दिन सड़कों से गुजरने वाले मुसाफिर आवारा कुत्तों को शिकार हो रहे हैं। बता दें कि उल्हासनगर कैम्प क्रमांक1 साईबाबा मंदिर परिसर में बीजेपी नगरसेवक जमनु पूरस्वानी के निवास स्थान के समीप है, जहां पर आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। रविवार दोपहर में साई बाबा बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर्स के मालिक सुरेश वासवानी यहां से गुजर रहे थे कि उनके पीछे एक आवारा कुत्ता पड़ गया और उनको काट कर लहूलुहान कर दिया। कहा जाता है यह कुत्ते यहां पर दिन में सड़कों से गुजरने वाले 10 -12 लोगों को अपना शिकार रोज बनाते हैं, लेकिन मनपा प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे उनकी संख्या बढ़ते जा रही है और आम यात्री काफी परेशान है। उल्हासनगर 3 के शास्त्रीनगर में भी कुत्तों का आतंक बढ़ गया है,अगर मनपा प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो यह आवारा कुत्ते सबके लिए मुसीबत बन सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार शहाड फाटक स्टेशन रोड पर कुत्तों के आतंक से लोगों का चलना मुश्किल हो गया। कोई यात्री रात के समय में इन सड़कों से पैदल नहीं चल सकता है, यदि वह पैदल जाता है तो वहां आवारा कुत्तों का शिकार हो जाता है। आवारा कुत्ते उस व्यक्ति को घेर लेते हैं और बिना काटे नहीं छोड़ते है। एक नंबर पोस्ट ऑफिस सड़क के पास दयालू फालूदा वाले के सामने रात में एक दो बजे भी आवारा कुत्तों के भीड़ लगी रहती है और यह दुकान रात भर चालू होने के कारण यहां से लोग सामान खरीद कर कुत्ते को खिलाते हैं, जिससे 50 और कुत्ते यहां पर जमा रहते हैं। मोटरसाइकिल से जाने वाले को दौड़कर काटते हैं।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured