नवी मुंबई के रबाले में गरबा खेलने से मना करने पर हत्या करनेवाले आरोपी को नवी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रबाले झोपड़पट्टी में चल रहे गरबे में नाचने के लिए गया था और वह उल्टे सीधे तरीके से नाच रहा था। जिससे वहां डांडिया खेल रहे अन्य लोगों को तकलीफ हो रही थी । इसलिए तीन लोगों ने उसे वहां नाचने से रोक दिया था और पांडाल से बाहर भगा दिया था।
उस वक्त तो आरोपी वहां से भाग गया था लेकिन सुबह करीब 4 बजे वहां गया और सो रहे तीन लोगों पर हथौड़े से हमला कर दिया जिसमे 1 व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। नवी मुंबई पुलिस उपायुक्त विवेक पानसारे ने बताया कि चारों लोगों ने एकसाथ शराब पी थी। शराब पीकर वो लोग एकसाथ घर जा रहे थे तभी वो लोग एक गरबा मैदान के पास रुके और आरोपी जितेंद्र पटवा वहां उल्टा सीधा नाचने लगा । उसे उसके मित्रों के साथ कई लोगों ने मना किया तो उनके बीच झगड़ा हो गया । उस वक्त तो आरोपी वहां से भाग गया था लेकिन बाद में सुबह करीब 4 बजे वह वापस पांडाल में हथौड़ा लेकर गया और तीनों लोगों पर हमला कर दिया । जिसमे एक की मौत हो गई तो वहीं दो अन्य