Maharashtra : कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण का दावा, एकनाथ शिंदे ने उनसे गठबंधन के लिए किया था संपर्क

hindmata mirror
0

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने एकनाथ शिंदे और शिवसेना को लेकर बड़ा खुलासा किया है.अशोक चव्हाण ने दावा किया कि साल 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे ने उनसे मुलाकात कर कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रस्ताव रखा था.चव्हाण ने कहा है कि उस वक्त मैंने शिंदे से गठबंधन को लेकर शरद पवार से मुलाकात करने की सलाह दी थी.अशोक चव्हाण ने यह बयान महाराष्ट्र के नांदेड़ में दिया है.


अशोक चव्हाण ने मीडिया को क्या बताया


अपने गृह जिले नांदेड़ में पत्रकारों से अशोक चव्हाण ने दावा किया कि शिवसेना के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि इस प्रतिनिधिमंडल ने गठबंधन में सरकार बनाने का प्रस्ताव किया था. उस समय राज्य में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार थी.उस सरकार में एकनाथ शिंदे मंत्री थे. इस सरकार का नेतृ्त्व देवेंद्र फडणवीस कर रहे थे. अशोक चव्हाण  उस समय महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख थे. चव्हाण ने कहा कि शिंदे उस समय बीजेपी से गठबंधन तोड़ना चाहते थे.


उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें सलाह दी थी कि शिव सेना को इसके लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी संपर्क करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें कहा था कि अगर पवार साहब इसके लिए सहमत होंगे तो मैं अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात करुंगा. लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ. उनका दावा था कि यह कथित मुलाकात 2017 के स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने को लेकर हुई थी. उस समय शिवसेना और बीजेपी के रिश्ते ठीक नहीं थे. दोनों दलों ने यह चुनाव अलग-अलग ही लड़ा था. 



एकनाथ  शिंदे की बगावत


अशोक चव्हाण का यह बयान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उस बयान के बाद आया है, जिसमें वो दावा करते हैं कि उन्होंने शिवसेना के एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बाद उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत की है. इस बगावत के बाद शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर इस साल जून में सरकार बनाई थी. इसके बाद शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी की महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर गई थी. 

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured