मुंबई: नवी मुंबई (Navi Mumbai) के रबाले (Rabale) से एक चौंकानेवाली घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स ने बेहद ही निर्मम तरीके से अपने एक दोस्त की हत्या कर दी और दो अन्य दोस्तों को गहरी चोट पहुंचाई। 27 नवंबर की सुबह हुई इस घटना के बारे में जानकर हर कोई हैरान है क्योंकि आरोपी की अपने दोस्तों से नाराजगी की वजह यह थी कि शहर में नवरात्रि (Navratri) के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में उसके दोस्तों ने उसे गरबा डांस (Garba) करने से रोका था। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाद में रबाले की स्थानीय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पटवा का पंडाल में नाचने का था मन
पुलिस के मुताबिक, 26 सितंबर की रात को चार दोस्त अभिषेक भालेराव, जितेंद्र पटवा, आकाश जायसवाल और राशिद खान मिले और साथ में मिलकर शराब पी। घर लौटते वक्त इनके रास्ते एक दुर्गा पूजा का पंडाल आया।पटवा ने इसे देखते ही नाचने का मन बना लिया, लेकिन बाकी के दोस्तों ने उसे ऐसा करने से रोका क्योंकि सबने शराब पी रखी थी। पटवा इससे नाराज हो गया। बाद में सभी साई नगर इलाके में स्थित घर पहुंचे और सभी सो गए।
लोहे की छड़ से दोस्तों को पीटा
सुबह पटवा जल्दी उठ गया। उसे इस दौरान लोहे की एक छड़ मिली और उसने उससे अपने सोते हुए दोस्तों पर प्रहार करना शुरू कर दिया। इस हमले में आकाश जायसवाल को गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाकी दोस्तों को भी गहरी चोटें आईं। खान और भालेराव ने किसी तरह से घर से भागकर अपनी जान बचाई।
जख्मी दोस्त ने तोड़ा दम
ये लोग किसी तरह से जायसवाल को अपने साथ भगाने में कामयाब रहे और उसे पास के एक अस्पताल में लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत करार दिया।
पुलिस ने आगे बताया, जैसे ही हमें इसकी सूचना मिली, हम तुंरत आरोपी की तलाश में जुट गए और कुछ ही घंटों में उसे पकड़ लिया।
पटवा के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसके बाकी के दोस्त फिलहाल अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।