मुंबई: मुंबई के जावेरी बाजार इलाके में बम होने की झूठी जानकारी देने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।.
उन्होंने बताया कि आरोपी दिनेश सुतार ने सबसे पहले रविवार को सुबह मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन किया और बीड जिले के पास जामखेड में बम होने की बात कही। इसके बाद उसने दोबारा फोन कर जावेरी बाजार में बम होने की कथित जानकारी दी। इसके बाद पुलिस बम रोधी दस्ते के साथ मौके पर पहुंची।.
.jpg)