Mumbai: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में आई गिरावट, सेंसेक्स 898.61 अंक टूटा

hindmata mirror
0

मुंबई: (Mumbai) वैश्विक शेयर बाजारों (Indian stock markets) में कमजोरी और रिलायंस इंडस्ट्रीज, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों तथा बैंकों के शेयरों में गिरावट के चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट हुई।


बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 898.61 अंक गिरकर 58,638.46 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 273.75 अंक गिरकर 17,485.55 पर था।


इस दौरान इंफोसिस, टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज तथा आईसीआईसीआई बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।


बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में तेजी रही।


अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो और हांगकांग नुकसान में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई मध्य सत्र के सौदों में तेजी में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।


पिछले कारोबारी सत्र में, मंगलवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,564.45 अंक यानी 2.70 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 59,537.07 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 446.40 अंक यानी 2.58 प्रतिशत चढ़कर 17,759.30 अंक पर बंद हुआ।


इस बीच ब्रेंट क्रूड 2.84 फीसदी कम होकर 96.49 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।


शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 4,165.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured