छह साल की बेटी को लेकर बिल्डिंग से कूदी मां, दोनों की मौत

hindmata mirror
0

राजस्थान : पाली में एक महिला ने अपनी छह साल की बेटी को लेकर बिल्डिंग से कूदने के कारण मां-बेटी दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि महिला डिप्रेशन में थी और बार-बार मरने की बात कहती थी।


मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रानी उपखंड के धनला गांव निवासी सुरेशकुमार देवासी की पत्नी ने सुसाइड किया। सुरेश अपने परिवार के साथ मुंबई के मीरा रोड सृष्टि क्षेत्र के नित्यानंद नगर में गौरव गेलेक्सी फेज वन में रहता था। वह मुंबई में ही काम करता है। शनिवार दोपहर को सुरेश की पत्नी रेखा देवासी (28) अपनी छह साल की बेटी अंकिता को लेकर बिल्डिंग से कूद गई।


पति का कहना है कि मृतका पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी। महिला के इस कदम से एक बेटी की जान चली गई और दूसरी ढाई साल की बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका रेखा के दो बेटियां थीं।


वह छह साल की बेटी को साथ लेकर बिल्डिंग से कूद गई। ऐसे में ढाई साल की बेटी का मां की मौत के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है। जिसे रिश्तेदार महिलाएं संभाल रही है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured