गणपति विसर्जन के दौरान एक झील में बच्चे के डूबने से हुई मौत

hindmata mirror
0

मुंबई में इन दिनों गणेश चतुर्थी की धूम है। लोग अपने घर में गणपति को लाने के बाद विसर्जन के लिए लेकर जा रहा हैंए लेकिन विसर्जन के दौरान कई लोग हादसे का भी शिकार हो रहे हैं। अब गणपति विसर्जन के दौरान एक झील में बच्चे के डूबने की खबर है। मामला मुंबई के ठाणे का है दरहसल ठाणे नगरनिगम  प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से एक कृत्रिम झील का निर्माण किया गया है, लेकिन सुरक्षा उपायों की कोई योजना नहीं होने के कारण 7 साल का एक मासूम बच्चा पानी में डूब गया है। ठाणे शहर में यह घटना राबोडी क्षेत्र स्थित अंबेघोसले झील में रात करीब आठ बजे हुई है राबोडी पोलीस स्टेशन के अधिकारी जो मौके पर मौजूद थे लड़के को बाहर निकाल कर जिला सरकारी अस्पताल भेजा गया है। आपदा प्रबंधन द्वारा संदेश जारी किया गया है कि बच्चे की मौत कृत्रिम झील में तैरने के दौरान डूबने से हुई थी।




Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured