अकोला में शिंदे समर्थक शिवसेना नेता भागवत अजबराव देशमुख का शव झील से बरामद

hindmata mirror
0

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में अकोला जिले के शिवसेना उपनगर प्रमुख भागवत अजबराव देशमुख (29) का शव शुक्रवार (Friday) सुबह कापसी इलाके की एक झील से बरामद हुआ है. वह कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री (Chief Minister) एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में आस्था जताते हुए उनके गुट में शामिल हुए थे. परिवार नेहत्या (Murder) की आशंका जताई है. वह 25 अगस्त से लापता थे. यह जानकारी पुलिस (Police) ने दी.


पुलिस (Police) के अनुसार कापसी झील के कर्मचारी राजेश नारायण खंडारे ने सुबह गश्त के दौरान झील में इस शव को देखा. उन्होंने फौरन परतुर पुलिस (Police) स्टेशन को सूचना दी. पुलिस (Police) का कहना है कि देशमुख 25 अगस्त को घर से निकले थे. देररात तक घर नहीं लौटने पर उनकी पत्नी ने इस संबंध में सूचना दी थी. तब से भागवत देशमुख की तलाश की जा रही थी. इस संबंध में पुलिस (Police) आरक्षक गजानन गुलाबराव पचपोर ने परतुर पुलिस (Police) स्टेशन में अज्ञात आरोपित के खिलाफहत्या (Murder) का मामला दर्ज कराया है.


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured