MUMBAI: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे बढ़कर 79.80 पर पहुंचा

hindmata mirror
0

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों (domestic equity markets) में तेजी और अन्य एशियाई मुद्राओं में बढ़त के चलते रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे बढ़कर 79.80 पर पहुंच गया।


अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (interbank foreign exchange market) में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.80 पर खुला, जो पिछले बंद के मुकाबले छह पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे टूटकर 79.86 पर बंद हुआ था।


इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत फिसलकर 108.44 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 प्रतिशत बढ़कर 101.68 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।


रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि इस सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के कारण रुपया सीमित दायरे में रह सकता है।


शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 23.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured