Maharashtra: कस्टम विभाग ने मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा 500 ग्राम कोकीन, विदेशी महिला गिरफ्तार

hindmata mirror
0

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला की पर्स से 500 ग्राम कोकीन जब्त किया है। कोकीन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है।


अधिकारियों ने बताया, अफ्रीकी देश सिएरा लियोन की रहने वाली महिला अपने पर्स में छुपाकर कोकीन लाई थी। वह इथोपिया एयरलाइसं की उड़ान संख्या ईटी-610 से भारत पहुंची थी। अधिकारियों ने बताया, महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ जारी है। 


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured