मानहानि का मामला: वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुंबई की अदालत में पेश हुए संजय राउत

hindmata mirror
0

नई दिल्ली: जेल में बंद शिवसेना नेता एवं सांसद संजय राउत(Sanjay Raut) अपने खिलाफ दर्ज मानहानि के एक मामले में बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुंबई में एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश हुए. इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप स्वीकार नहीं किए. बता दें कि राउत के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया (Medha Somaiya) ने मानहानि का मामला दर्ज कराया है.


खबर में खास

जेल में बंद हैं राउत

राउत के खिलाफ मानहानि की शिकायत

राउत ने लगाया था आरोप


जेल में बंद हैं राउत

राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया है. मामले की सुनवाई कर रही शिवड़ी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने दिन की शुरुआत में जेल प्राधिकारियों से कहा था कि राउत को बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे अदालत के समक्ष पेश किया जाए. मेधा के वकील विवेकानंद गुप्ता ने बताया कि इसी के अनुसार, राउत मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित हुए और मामले में उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप स्वीकार नहीं किए बल्कि खुद को बेकसूर बताया.


राउत के खिलाफ मानहानि की शिकायत

वकील ने बताया कि मामले की सुनवाई 19 सितंबर तक के लिए स्थगित की गई है. मेधा ने राउत के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दाखिल की है. राउत ने उन पर ‘‘100 करोड़ रुपये के शौचालय घोटाले’’ में शामिल रहने का आरोप लगाया है. मेधा ने अपनी शिकायत में कहा कि राउत द्वारा उन पर एवं उनके पति पर लगाये गये आरोप निराधार और अपमानजनक प्रकृति के हैं.


राउत ने लगाया था आरोप

भाजपा के पूर्व सांसद सोमैया की पत्नी ने कहा कि वह 15 और 16 अप्रैल की खबरें देखकर चकित रह गयीं कि राउत ने उन पर और उनके पति पर मीरा भायंदर नगर निगम के अधिकार क्षेत्र वाले इलाके में कुछ सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण और रख-रखाव को लेकर 100 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल रहने का आरोप लगाया है. उन्होंने अदालत से राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 499 और 500 के तहत मानहानि के आरोप में कार्रवाई शुरू करने का आग्रह किया है.

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured