बांदा: ट्रेन में सफर करते समय टिकट जांच करने आए टीटीई पर महिला ने छेड़खानी करने का मुंबई में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी विवेचना मुंबई से अब बांदा जीआरपी थाने स्थानांतरित की गई। पीड़िता ने जहां घटना दो माह पहले होना बताया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोरखपुर के एक मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय महिला दो माह पहले लोकमान्य तिलक ट्रेन में सफर करते समय टीसी से विवाद हो गया था। जिसमें ललितपुर में तैनात टीटीई राजेंद्र ने महिला व उसके तीन स्वजन पर मारपीट व अभद्रता करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
महिला ने टीटीई के विरुद्ध मुंबई में अब छेड़खानी दर्ज कराई है। जिसकी विवेचना वहां से बांदा थाने में स्थानांतरित की गई है। जीआरपी ने महिला के बयान दर्ज कराए हैं। जीआरपी थाना निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। महिला को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है। जबकि टीटीई की ओर से पूर्व में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में चार्जशीट न्यायालय में लग चुकी है।
.jpg)