प्लेटफॉर्म पर सो रही पत्नी को जगाकर ट्रेन के आगे फेंकने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ये थी वजह

hindmata mirror
0


मुंबई से सटे वसई से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां वसई स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर सो रही पत्नी को उठाकर पत्नी ने एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे धकेल दिया। पत्नी को रेल की पटरियों पर फेंकने के बाद पति दो बच्चों को लेकर फरार हो गया। इस वारदात में पत्नी की मौत हो गई। स्टेशन पर हुई क्रूर हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी पर कैद हो गई। घटना मंगलवार तड़के 4 बजे की है। वसई रेलवे पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस टीमों का गठन किया गया है और आरोपी की आखिरी लोकेशन कल्याण में मिली है जहां वह लोकल ट्रेन से उतरा थ। 


वसई जीआरपी ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, एक महिला स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 5 पर अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी। करीब 4 बजे एक शख्स प्लैटफॉर्म पर आ रही ट्रेन को देखता है। उसके बाद वह अपनी पत्नी को उठाता है और उसे प्लैटफॉर्म के किनारे लेकर जाता है और फिर अवध एक्सप्रेस के सामने उसे फेंक देता है। इसके बाद शख्स ने अपना बैग उठाया और बच्चों को उठाया। उसने एक बच्चे को गोद में लिया और दूसरे का हाथ पकड़कर प्लैटफॉर्म से निकल गया। DCP  पश्चिमी रेलवे जीआरपी संदीप भजीभाकरे ने बताया कि दंपती का नाम अभी सामने नहीं आया है लेकिन आरोपी की गतिविधियों को ट्रैक किया जा रहा है। उन्होंने बताया, 'उसने दादर के बाद कल्याण तक लोकल ट्रेन से सफर किया, फिर वहां से उसने ऑटोरिक्शा लिया। DCP ने कहा कि आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा। 


 स्थानीय क्राइम ब्रांच समेत पुलिस टीम ने अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी। वसई जीआरपी अधिकारियों ने कहा कि हिंदी बोलने वाला यह दंपती रविवार सुबह से वसई रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था। दोपहर में दंपती के बीच विवाद हुआ और महिला ने एक क्लीनर से फोन लेकर नंबर डायल किया। पुलिस उस नंबर की जानकारी कर रही है जिसपर महिला ने कॉल किया था। दंपती ने पूरी रात प्लैटफॉर्म पर गुजारी और रात में वहीं सो गए। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी ने लंबी दूरी की ट्रेन का स्टेशन पर पहुंचने के लिए दो मिनट तक इंतजार किया।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured