सावन कुमार टाक का अंतिम संस्कार हो गया है। जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस शमशान घाट में हुआ। मालूम हो कि उन्होंने 25 अगस्त को अंतिम सांस ली थी। वो पिछले कुछ समय से दिल की बीमारी और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे।
अंतिम दर्शन के लिए ये सितारे पहुंचे
सावन कुमार के अंतिम दर्शन के लिए कई दिग्गज हस्तियां पहुंचीं जिसमें मनमोहन शेट्टी, डेविड धवन, शाम कौशल और प्रेम चोपड़ा शामिल हैं। मालूम हो कि सावन कुमार बढ़ी उम्र की परेशानियों से पीड़ित थे और उन्हें गंभीर हालत में बुधवार को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज करने वाली डॉक्टरों की टीम ने पूरी कोशिश की लेकिन सावन कुमार टाक को बचाया नहीं जा सका।
.jpg)