पाकिस्तान सावधान! विराट कोहली को मिला खास 'गोल्ड बैट' हथियार, एशिया कप में मचाएंगे तबाही!

hindmata mirror
0

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस अपने हीरो को मैदान पर गरजते और बरसते देखने को बेसब्र हैं। हर कोई उनका इंतजार कर रहा है। वह इंग्लैंड दौरे के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि, इसमें अब सिर्फ गिनती के दिन बचे हैं। एशिया कप में किंग कोहली वापसी करेंगे और पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलेंगे। इस बीच एक खबर आ रही है, जो पाकिस्तान के लिए अच्छी नहीं है।


अंग्रेजी विलो लकड़ी से बना है विराट का बैट

दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली को इस टूर्नामेंट से पहले एक खास बल्ला मिलने की रिपोर्ट है। उस बल्ले को खास तरीके से बनाया गया है। इसे Gold Wizard बैट कहा जा रहा है। इस बल्ले को उनकी स्पॉन्सर कंपनी MRF ने शानदार अंग्रेजी विलो लकड़ी से बनवाया है। खास तरीके से बने इस बल्ले की कीमत कम से कम 22 हजार रुपये बताई जा रही है।


28 अगस्त को है पाकिस्तान से भिड़ंत

संयुक्त अरब अमीरात में 27 अगस्त से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को है। इस मुकाबले में विराट कोहली लंबे अर्से बाद बैटिंग करते दिखेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड दमदार रहा है और कहा जा रहा है कि कोहली इसी मैच से फॉर्म में वापसी करेंगे। वह नए बल्ले को लेकर जब मैदान पर उतरेंगे तो फैंस चाहेंगे कि कोहली पुराने अंदाज में रनों का अंबार लगा दें।


कोहली लगातार मुंबई में कर रहे थे प्रैक्टिस

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे से आराम लिया था। इसके बावजूद वह लगातार खबरों में रहे। दरअसल, उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद मुंबई में प्रैक्टिस करते हुए एशिया कप 2022 की तैयारी जारी रखी। अगर उनका बल्ला चल गया तो पाकिस्तान का पस्त होना पकका है। कोहली को 2019 के बाद से पहले इंटरनेशनल शतक का इंतजार है। दूसरी ओर, भारत 8वीं बार एशिया कप जीतने के लिए उतरेगा।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured