जीएसबी सेवा मंडल ने गणपति उत्सव के लिए 316.40 करोड़ रुपये का करवाया बीमा

hindmata mirror
0

मुंबई : मुंबई के सर्वाधिक संपन्न गणेश मंडलों (Ganesh Mandals in Mumbai) में से एक जीएसबी सेवा मंडल ने आगामी गणपति उत्सव के लिए 316.40 करोड़ रुपये का बीमा करवाया है।


मुंबई के किंग्स सर्कल में स्थित जीएसबी सेवा मंडल के अध्यक्ष विजय कामथ ने बताया कि बुधवार से शुरू होने वाले 10 दिवसीय उत्सव के लिए सभी सार्वजनिक देनदारियों और मंडल में आने वाले प्रत्येक भक्त को बीमा के तहत कवर किया गया है।मंडल के एक प्रतिनिधि ने दावा किया कि यह किसी मंडल द्वारा लिया गया सबसे अधिक रकम का बीमा है।


अधिकारी के अनुसार, 316.4 करोड़ रुपये के बीमा में सोने, चांदी तथा अन्य मूल्यवान वस्तुओं के लिए 31.97 करोड़ रुपये का कवर और पंडाल, स्वयंसेवकों, पुजारियों, रसोइयों, जूतों के ‘स्टाल’ पर काम करने वाले कर्मचारियों, पार्किंग के कर्मचारियों तथा सुरक्षा कर्मियों का 263 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत बीमा कवर शामिल है।जीएसबी सेवा मंडल इस साल अपना 68वां गणपति उत्सव मना रहा है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured