वुमन पावर एंड सोशल अवेयरनेस फाउंडेशन ने किया सराहनीय कार्य

hindmata mirror
0



समाज सेवा करना हर किसके बस की बात नहीं होती अपने लिए तो हर कोई करता है पर जब बात दुसरो के लिए करने की अति है तो लोग सोच में पड़ जाते है पर कुछ लोग ऐसे होते है जो दुसरो के लिए सोचते है, दुसरो की मदत करते है, उनके अच्छे कार्यो के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते है ऐसी एक वोमेन पावर एंड सोशल अवेयरनेस फाउंडेशन है जो दुसरो के बारे मे  सोचता है और लोगो को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करता है, इसी तरह आज वोमेन पावर एंड सोशल अवेयरनेस फाउंडेशन ने C.H.M कॉलेज के प्रांगण में एक कार्यक्रम में जितेंद्र थावरमलानी (टोनी)  द्वारा प्रिंसिपल मंजू लालवानी पाठक इन्हें एचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया व उन्हें ठाणे ज़िला सिंधी समाज अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौपी गयीं इस मौके पर उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी को कार्याध्यक्ष , राजन चंद्रवंशी को उपाध्यक्ष , खुशबू शेवानी  , आँचल शर्मा , रोशनी गेरेला , सुनील भोईर  , सोनी भाटिया, ज्योति तायडे , शाहिना मिरजनकर , कविता हँन्ढिक ,अश्विनी भंडारे  को भी बड़े पद देकर संस्था से जोड़ा गया , सी. एच. एम. के वाईस प्रिंसीपल  सहित कई पदाधिकारी व  कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे

 




Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured