Navi Mumbai: नवी मुंबई के घनसोली में पार्किंग में खड़ी एक कार को दो चोर उठाकर ले गए। चोरी की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । अब पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे आरोपियों की खोज करनी शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मैं रोहन दामोदर शिरगावे की आर्टिगा यात्रियों के लिए चलाकर अपना जीवन निर्वाह करता है। वह पिछले कई वर्षों से वह गाड़ी चला रहा है। उसने बताया कि वह रोजाना अपनी गाड़ी घनसोली सेक्टर 8 की पटेल हाइट बिल्डिंग के सामने पार्क करता था। 23 अगस्त की रात भी उसने अपनी गाड़ी पटेल हाइट इमारत के सामने पार्क कर घर चला गया था।
दूसरे दिन जब वह सुबह उस जगह पर पहुंचा तो उसे उसकी गाड़ी वहां नहीं मिली। उसने आसपास के इलाके में जाकर अपनी गाड़ी खोजने का प्रयास किया लेकिन उसे वह गाड़ी नहीं मिली तब उसे शक हुआ कि उसकी गाड़ी चोरी हो गई है। शक के आधार पर उसने पुलिस स्टेशन जाकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तराशा तो उसमे दो आरोपी गाड़ी ले जाते हुए नजर आया। दोनों आरोपी एक गाड़ी से आए थे और वहां गाड़ी से उतरकर कुछ देर तक बोनट के पास कुछ करते हुए दिखे और उसके बाद उन लोगों ने फटाक से गेट खोला और गाड़ी लेकर भाग गए।
.jpg)