Mumbai : खबर का ऐसा असर हुआ कि करीब तीन साल बाद मुंबई (Mumbai) में रहने वाले 70 परिवारों को रहने के लिए घर मिल गया है. खबर दिखाने के बाद सरकार पर ऐसा असर हुआ कि वो अपने वादे को भुल नहीं सकी. आशियाना मिलने पर सभी परिवार के लोगों ने खुशी जताते हुए टीम का धन्यवाद किया है. दरअसल इन लोगों के करीब तीन साल से विरोध प्रदर्शन, धरना, ऑफिस के चक्कर काटने, बीएमसी के पास जाने पर भी कुछ नहीं हो रहा था लेकिन खबर दिखाने के बाद प्रशासन एक्शन में आया. बीएमसी (BMC) ने इन 70 परिवार का घर मलाड में घर मिला गया. जिन लोगों को नया घर मिला उन्होंने गृह प्रवेश और इसे सजाने की तैयारी शुरू कर दी है.
मामला क्या है?
साल 2019 में मुंबई में हुई भारी बारिश होने के कारण मलाड में घर बर्बाद हो गए थे. दरअसल बारिश से पहाड़ों का इतना मलबा पिंपरीपाडा के इलाके में गिरा कि मकान को काफी नुकसान हुआ. इस दौरान करीब 30 लोगों की जान गई. इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने करीब 100 से ज्यादा परिवारों को घर देने का वादा किया लेकिन उसे पिछले तीन साल पूरा नहीं किया था. इससे परेशान होकर लोग करीब पिछले डेढ़ साल से धरना प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन फिर भी कुछ नहीं हो रहा था. ऐसे में इन परिवारों का दर्द दिखाया और यह देखने के बाद बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार को अपने वादे की याद आई. आज इन परिवारों को मुंबई के मलाड में स्थित अप्पा पाड़ा की एसआरए बिल्डिंग में उनके घर दिए गए हैं.
.jpg)