दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पुलिस ने कबूतरबाजी का किंग कहे जाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. IGI पुलिस स्टेशन ने फेक पासपोर्ट बनाकर विदेश भेजने वाले गैंग को पकड़ा है. रैकेट के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस रैकेट का मास्टरमाइंड मराठी फिल्मों का फाइनेंसर है और वेब सीरीज भी बना रहा है. पुलिस को इनके पास से 325 जाली भारतीय पासपोर्ट, 3 विदेश जाली पासपोर्ट समेत कई अन्य सामान बरामद हुआ है. गैंग अबतक 200 लोगों को फेक पासपोर्ट के जरिए विदेश भेज चुकी है.
DCP इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तनु शर्मा के मुताबिक जाली पासपोर्ट बनाकर विदेश भेजने वाले कबूतर बाजी रैकेट के पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस रैकेट का मास्टरमाइंड मराठी फिल्मों का फाइनेंसर है और वेब सीरीज भी बना रहा है. दिल्ली पुलिस मास्टरमाइंड को मुंबई से गिरफ्तार कर दिल्ली लाई है. पुलिस को इनके पास से 325 जाली भारतीय पासपोर्ट, 3 विदेश जाली पासपोर्ट, 1000 रबड़ स्टैप, 175 वीजा, 77 वायो पेज, 12 प्रिंटर, 75 पासपोर्ट जैकेट, 2 मशीन, फोटो पॉलीमर मशीन बारमद हुए हैं.
साल 2008 से ये रैकट चला रही गैंग
जानकारी के मुताबिक मास्टरमाइंड जाकिर ने मराठी फिल्मों में पैसा लगा रखा था और वह वेब सीरीज बना रहा है. इसके साथ साथी रवि, जलीम, संजय इम्तियाज को भी गिरफ्तार किया गया है. नारायण भाई वांटेड गुजरात का रहने वाला है. ये गैंग शातिराना तरीके से साल 2008 से इस रैकेट को चला रही है. जो अबतक 200 लोगों को फेक पासपोर्ट के जरिए विदेश भेज चुकी है. गैंग अबतक इस कबूतर बाजी रैकेट से कई करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.
विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला जोड़ा गिरफ्तार
इससे पहले जून के महीने में दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे जोड़े को गिरफ्तार किया था जो विदेश भेजने के नाम पर लोगो से ठगी करता था. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने प्रवीण और प्रियंका नाम के पति पत्नी के जोड़ी को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. पुलिस को इनके पास से अट्ठारह इंडियन पासपोर्ट, अलग-अलग बैंकों के 11 डेबिट कार्ड और 6 मोबाइल फोन भी मिले है.
