गोविंदा की मौत पर 10 लाख, जख्मी को 5 लाख मुआवजा... दही-हांडी के बीच महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान

hindmata mirror
0

मुंबई: जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी उत्सव को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दही-हांडी के दौरान अगर किसी गोविंदा की मौत होती है तो पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं उत्सव के दौरान गोविंदाओं के घायल होने पर 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके अलावा गोविंदा पथकों के लिए ग्रुप बीमा भी निकाला गया है। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र विधानसभा में इसे लेकर ऐलान किया। गौरतलब है कि हर साल जन्माष्टमी पर दही-हांडी के दौरान गोविंदाओं के साथ हादसे की खबर आती है।


महाराष्ट्र विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'दही-हांडी के दौरान अगर किसी गोविंदा की मौत होती है तो पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। अगर कोई गोविंदा गंभीर रूप से जख्मी होता है तो उसे 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। इसके अलावा गोविंदा पथकों के लिए ग्रुप बीमा निकाला गया है।'


दो साल बाद मनाई जा रही है दही-हांडी

महाराष्ट्र के प्रमुख त्योहारों में से एक दही हांडी को लेकर इस बार काफी उत्साह है। दरअसल कोरोना के चलते 2 साल तक इसका आयोजन नहीं हुआ था। महाराष्ट्र में दही-हांडी के दौरान मटकी फोड़ने वाली टीम को लाखों का इनाम दिया जाता है। दही-हांडी का यह उत्सव जन्माष्टमी के दूसरे दिन मनाया जाता है। इस दिन एक ऊंचे से तार पर एक हांडी मक्खन से भरकर ऊंचाई पर टांग दी जाती है. जिसके बाद गोविंदाओं की टोली एक श्रृंखला बनाकर उस हांडी को तोड़ने का प्रयास करती है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured