दिनेश वर्मा
ठाणे: राज की सभा मे शामिल होने अयोध्या से आये हनुमान भक्त अरुण वीर को ठाणे पुलिस ने कस्टडी में लिया । हनुमान भक्त अरुनवीर सिंह जब ठाणे पहुचे तो खुद को केसरी रंग में रंगा हुआ था और हनुमान का भेष धारण किया हुआ था। हनुमान की भेषभूषा के साथ साथ केसरी रंग में खुद के रंगे होने की वजह से अरुण को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा होने लगी।जिसके बाद पुलिस ने अरुण वीर सिंह को हिरासत में ले लिया है और उन्हें गडकरी रंगायतन हाल में रखा गया है।