उल्हासनगर क्राइम यूनिट के सीनियर पीआई मांगले की टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
एक महीने के अंदर किए आधे दर्जनों से ज्यादा बड़े गंभीर मामलों का खुलासा
कल्याण: उल्हासनगर अपराध शाखा में एक शातिर अपराधी के चंगुल से अपहृत लड़की को छुड़ाकर अपहरणकर्ता संतोष बाबू साईअन्ना नामक व्यक्ति को गुजरात से गिरफ्तार किया। उल्हासनगर क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी संतोष साईअन्ना ने एक युवती का अपहरण किया था। क्राइम ब्रांच की टीम इस मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान मोबाइल नंबर व सीडीआर रिपोर्ट एवं मुखबिरों से क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि आरोपी ने लड़की को अगवा कर गुजरात में छुपा हुआ है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच के इंचार्ज अनिल मांगले की अगुवाई में पुलिस की एक टीम को गुजरात रवाना किया गया। जहां पुलिस ने किडनैपर और लड़की को ढूंढ निकाला। क्राइम ब्रांच ने अपहृत लड़की को किडनैपर के कब्ज़े से आज़ाद कराया और आरोपी संतोष को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार संतोष साईअन्ना एक शातिर अपराधी है जिसपर उल्हासनगर और टिटवाला के विविध पुलिस थानों में मारपीट सहित हत्या की कोशिश जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं।