वीडियो कॉल वायरल करने की धमकी देकर लाखों की धोखाधड़ी
सी.वी. निर्मल
डोंबिवली :मोबाइल,इंटरनेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने आज लोगों का काम काफी आसान कर दिया है।लेकिन इसी माध्यम से फ़रेबी और जालसाजों ने भोले-भाले लोगों को ठगने का नया-नया पैंतरा ढूंढ निकाला है।ऐसा ही एक मामला डोंबिवली से प्रकाश में आया है जहां पर कुछ महिलाओं ने अनेक व्यक्तियों के साथ वॉट्सएप्प पर अश्लील वीडियो कॉल कर उस कॉल को वायरल करने की धमकी देकर क़रीबन 3 लाख रुपये की ठगी की है।इसी जालसाज़ी का शिकार हुए निलेश निलवाणी नामक व्यक्ति ने डोंबिवली पुलिस थाने में उनके साथ हुए धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक एक महिला ने 9565671533 इस नंबर से नीलेश को वॉट्सऐप वीडियो कॉल किया और कपड़े उतार कर अश्लील बातचीत की।इसके बाद महिला ने इस कॉल को रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर महिला ने निलेश से 11 हज़ार रुपये गूगल पे के ज़रिए मंगवाए।इसी तरह अन्य महिलाओं ने ऐसे अनेकों पुरुषों को अपने जाल में फसा कर उनसे 2 लाख 99 हज़ार 535 रुपये वसूले हैं।यह मामला काफी चिंताजनक है इसलिए डोंबिवली पुलिस सभी मोबाइल नंबर के जरिए धोखाधड़ी में शामिल महिलाओं की तलाश में जुटी है आखिर यह महिलाएं कौन है क्या उनका कोई रैकेट है ऐसे कई सवाल उपस्थित हो रहे हैं।
