जबरी चोरी करने वाले आरोपी को Kalyan क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा

hindmatamirror
0


सी वी निर्मल

डोंबिवली के विष्णुनगर पुलिस थाने की हद में जबरी चोरी करने वाले युवक को कल्याण अपराध शाखा ने  महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है ।

मिली जानकारी के अनुसार  रात 12 बजे के दरम्यान फरयादी अपने घर लौट रहा था तभी अकेला देख तीन लोग लूटने के इरादे से  छीनाझपटी करने लगे काफी समय तक फरयादी ने संघर्स किया आखिर में चोर सोने की चैन गले से छिनने में कामयाब हो गए फरयादी ने विष्णुनगर पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी दर्ज मामले की जांच कल्याण क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई महज 24 घंटे के अंदर क्राइम  ब्रांच ने सीसीटीवी की मदद से तीनो आरोपियों का पता लगा लिया जिसमे से दो आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में है एक की तलाश जारी है गिरफ्तार आरोपी में एक नाबालिक बताया जा रहा है पकड़ा गया आरोपी ने अपना नाम शाहिल गायकवाड़ बताया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured