Ulhasnagar में फिर एक बार लुटी बच्ची की अस्मत...

hindmatamirror
0




फिर एक छोटी 13 साल की बच्ची को किडनैप कर भेड़िए ने दबोचा 


उल्हासनगर। कर्मठ और मेहनती व्यापारियों का शहर अब चंद लोगों की वहशियाना हरकत की वजह से क्राइम सिटी में तब्दील होता जा रहा है। आए दिन हर रोज हत्या, अपहरण और बलात्कार की खबरों ने शहर में मनहूसियत सी ला दी है। सुबह उठते ही हर रोज किसी न किसी गंभीर अपराध का मामला देखने को मिल ही जाता है। ताजा घटनाक्रम में आज उल्हासनगर की रहने वाली एक 40 वर्षीय महिला ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत लिखाई है कि उसकी 13 साल की बेटी को एक रिजवान नाम के युवक ने पहले सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर बातचीत कर उसको उसके घर की पूरी जानकारी निकाल कर उसकी बेटी को डरा धमका के स्कूल जाते वक्त शहाड रेलवे स्टेशन से एक ऑटो रिक्शा से जबरदस्ती उठाकर टिटवाला रोड पर स्थित होटल में ले जाकर जबरदस्ती करके उसकी इज्जत लूट ली। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्परता से केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured