Maharashtra : नवी मुंबई में एक ही परिवार की 2 बहनों की मौत, पुलिस ने सुसाइड की जताई आशंका

hindmata mirror
0


महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि दो बहनों के शव सोमवार को नवी मुंबई (Navi Mumbai) के ऐरोली स्थित उनके फ्लैट में सड़ी-गली हालत में लटके पाए गएपुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि दोनों बहनों ने फांसी लगा ली और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
दरअसल, ये मामला राजधानी मुंबई के नवीं मुंबई के एरोली इलाके का है. जहां पुलिस ने बताया कि घटना का पता सोमवार को तब चला जब मृतक लक्ष्मी पंठारी (33) और उसकी बहन स्नेहा (26) के पड़ोसियों ने सेक्टर 10 स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में उनके फ्लैट से दुर्गंध आने की शिकायत की और पुलिस से संपर्क किया. रबाले पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने फ्लैट के दरवाजे का ताला तोड़ दिया और बहनों को छत से लटका पाया. उन्होंने कहा कि दोनों बहनें, जो अपने फ्लैट में प्राइवेट ट्यूशन लेती थीं. स्थानीय लोगों के मुताबिक शायद ही वे कभी अपने पड़ोसियों के साथ मिलती थीं.
स्थानीय लोगों ने कहा कि बीते कुछ साल पहले दोनों बहनों ने अपने पिता को खो दिया था. इसके बाद उनकी मां ने आत्महत्या कर ली थी, उन्होंने कहा कि बहनों को आखिरी बार शुक्रवार को देखा गया था. वहीं, पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को कब्जें में चलकर पोस्चमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अधिकारी ने कहा की आगे की जांच-पड़ताल कर रही है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों बहनों की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured