Maharashtra: भुसावल में भरारी दस्ते की बड़ी कार्रवाई; नकली देशी शराब की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश

hindmatamirror
0



जलगांव। पुणे शहर के आबकारी विभाग के भरारी दस्ते ने भुसावल के शिवपुर कान्हाले रोड पर एक कोटिंग और फर्नीचर प्लांट में चल रही नकली शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया। टीम ने फैक्ट्री से देशी शराब के 350 टैंगो खोके, स्प्रिट के तीन ड्रम, शराब सील करने की मशीन, बोतलें आदि 11 लाख रुपये कीमत के माल जब्त किए. गोदाम का मालिक भुसावल का रहने वाला है जिसका नाम  रवि धागे  बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि पुणे राज्य आबकारी विभाग के भरारी दस्ते को गोपनीय सूचना मिली थी कि भुसावल में शिवपुर कान्हाले रोड पर वीआईपी कॉलोनी के पास गणेश पाउडर और कोटिंग गोदाम में नकली देशी शराब की फैक्ट्री चल रही है।  दस्ते के अधिकारी शनिवार शाम करीब छह बजे चार वाहनों में वहां पहुंचे और कारखाने पर करवाई करते हुुुए एक ट्रक से 11 लाख रुपये का माल जब्त किया.


गौरतलब हो कि पिछले हफ्ते ही चालीसगांव तालुका में करीब 89 लाख नकली शराब जब्त की गई थी। 
इसके बाद अब इस कार्रवाई ने जलगांव जिला के राज्य आबकारी विभाग पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। फिलहाल भुसावल कारखाने से अब तक शराब की आपूर्ति कहां-कहाँ हुई और इसके खरीदार कौन हैं? इसकी जांच जारी है और जल्द ही बड़ा खुलासा होगा। 
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured