Hindmata Gutka gang update: हम नहीं सुधरेंगे...काले अपने साथ है तो डरने की क्या बात है

hindmata mirror
0
  • उल्हासनगर में गुटखा नाम के जहर को बेचने वाला गुटखा किंग के नाम से जहर बन चुके दिलीप वलेचा का विट्ठलवाड़ी पुलिस को खुला चैलेंज
  • दम है तो मेरे ऊपर एक्शन ले कर दिखाओ


विट्ठलवाड़ी पुलिस की हद में एचएम न्यूज़ के खुलासे के बाद एफडीए ने एक जगह रेड मारकर लाखों का गुटखा जब्त कर केस दर्ज किया था और दिलीप वलेचा सहित उसके कई गैंग मेंबर्स को गिरफ्तार कर विट्ठलवाड़ी पुलिस को दिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके एक हफ्ते तक दिलीप वलेचा ओर उसके साथी को लॉकअप का हवा खिलाया। मगर हवालात से निकलते ही बिना पुलिस के डर के उल्टा दिलीप वलेचा ओर उसके गैंग खुलेआम विट्ठलवाड़ी पुलिस को चैलेंज करता हुआ दिन रात गुटखा बेचने के काम में लग गया है।


 उसको अब सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर का डर भी नहीं। ऐसा कौन सा कर्मचारी है जिसकी मस्ती से दिलीप खुलेआम गुटखा बेच रहा है। वो भी विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी के मना करने के बाद भी।








Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured