एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का निधन, बालिका वधू की 'दादी सा' के रोल से हुई थीं फेमस

hindmata mirror
0


दिग्गज अदाकारा सुरेखा सीकरी का निधन हो गया है. शुक्रवार (16 जुलाई) सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया. सुरेखा सीकरी ने बालिका वधू में दादीसा का रोल किया था. इस रोल में सुरेखा को काफी पसंद किया गया था. 


पॉपुलर शो बालिका वधू समेत कई बड़े शोज और फिल्मों का हिस्सा रहीं दिग्गज अदाकारा सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. शुक्रवार (16 जुलाई) की सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हो गया. एक्ट्रेस लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं. 2020 में सुरेखा सीकरी को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक आया था. तभी से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. 2018 में सुरेखा सीकरी को पैरालाइटिक स्ट्रोक आया था.



Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured