Ambernath: फ़िर से एक बार फिरा बुलेट साइलेंसर पर बुलडोजर
July 06, 2021
0
अंबरनाथ: कल्याण बदलापुर रोड पर, मटका चौक अंबरनाथ में आज मंगलवार 6 जुलाई के दिन पटाखों जैसे आवाज़ करने वाले 150 साइलेंसर और 50 प्रेशर हॉर्न पर बुलडोजर फिराया गया, उक्त अवसर पर ठाणे जिला यातायात विभाग के उपायुक्त श्री बाळासाहेब पाटील व उल्हासनगर यातायात विभाग के सहायक आयुक्त श्री तोतेवाड जी, वपोनी धरणे, शितोले, सुनील जाधव, दिपक शिंदे आरटीओ इंस्पेक्टर, हिराली फाउंडेशन की अध्यक्षा सरिता खानचंदानी व अन्य यातायात विभाग अधिकारियों कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहे, ध्वनि प्रदूषण के ख़िलाफ़ कार्यरत उल्हासनगर की समाजसेवी संस्था हिराली फाउंडेशन द्वारा पत्रव्यवहार करके पोलिस आयुक्त, उपायुक्त महोदय से कारवायी करने की मांग की गई थी।
Tags



