डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने खुफिया सूचना के आधार पर मुंबई बंदरगाह से पंजाब निवासी अंतरराष्ट्रीय तस्कर प्रभजीत सिंह को 135 किलो हेरोइन के साथ काबू किया है। तरनतारन जिले के चोहला साहिब निवासी प्रभजीत सिंह कस्बे में खेती स्टोर चलाने के साथ ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रभजीत सिंह अंतरराष्ट्रीय तस्कर है, जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जिप्सम के आयात-निर्यात का काम करता है। उसकी गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को डीआरआई की टीम तरनतारन पहुंची और उसके परिवार के सदस्यों से लंबी पूछताछ की। इस पूछताछ में क्या सुराग हाथ लगे, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन पता चला है कि यह टीम प्रभजीत सिंह का नेटवर्क खंगालने में जुटी है।