नागपुर के आयुक्त संजीव बने बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त

hindmata mirror
0

 नागपुर के आयुक्त संजीव बने बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त


दिनेश वर्मा 

मुंबई। राज्य सरकार ने सोमवार को दो आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। मुंबई मनपा (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त संजीव जायसवाल को महाराष्ट्र राज्य मत्स्य विकास महामंडल का प्रबंध निदेशक बनाया गया है जबकि नागपुर के विभागीय आयुक्त डा . संजीव कुमार को जायसवाल के स्थान पर बीएमसी का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured