KDMC की नाफरमानी। डोंबिवली के हर घर से वसूल रही है 600 रुपए। भाजपा ने खोला मोर्चा

hindmata mirror
0


चेतन निर्मल
कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका प्रशासन ने नया फरमान जारी किया है शहर का प्रत्येक नागरिक अपने घर का टैक्स इस वर्ष 600 सौ रुपये अधिक भरेगा जिसको लेकर भाजपा के विधायक रविन्द्र चौहाण ने पालिका प्रशासन और पालक मंत्री पर जमकर निशाना साधे जिसका असर अब भाजपा के अनेको कार्यालय में दिखाई दे रहा है .
अधिक टैक्स वसूली के विरोध में हजारों नागरिक अपनी शिकायत भाजपा के पूर्व नगर सेवको के कार्यालयों में जमा कर रहे है।
कल्याण शहर अध्यक्ष संजय मोरे ने पालिका के इस कदम को गलत बताते हुवे जम कर विरोध किया मोरे का कहना है कि एक तरफ शहर की जनता कोरोना जैसे महामारी से जूझ रही है एक साल से शहर में लॉक डाउन लगने से लोगो को खाना नसीब नही हो रहा ऐसे में पालिका प्रशासन प्रत्येक घर को 6 सौ रुपये अधिक टैक्स लगाकर भेज रही है जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करेगी ।
पूर्व नगर सेवक उपमहापौर विक्रम तरे भी अधिक टैक्स वसूली को लेकर पालिका प्रशासन का विरोध किया है विक्रम तरे के कार्यालय में लोगो का जमावड़ा लगा रहता है हजारो की संख्या में लोग लिखित रूप से टैक्स वसूली का विरोध कर रहे है ।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured