भोपूबाजों की शामत, KALYAN में घूम रहे हैं नॉइज पॉल्यूशन के गुनहगार
Author -
hindmata mirror
June 18, 2021
0
कल्याण- महंगी बुलेट बाइक में मॉडिफाई तेज़ आवाज़ के साइलेंसर लगाने वाले बाइक चालकों पर कल्याण यातायात पुलिस ने दंडात्मक कार्रवाई की।बीते 3 दिनों में पुलिस ने लगभग 100 से अधिक साइलेंसर ज़ब्त किए है।बुलेट मोटरसाइकिल में कंपनी द्वारा दिए गए साइलेंसर निकाल कर मोडिफाइड और पटाखों जैसी तेज़ आवाज़ वाले साइलेंसर लगाना युवा पीढ़ी अपनी शान समझती है।लेकिन यह तेज़ आवाज़ दिल के मरीज एवं कमज़ोर दिल वालों के लिए घातक साबित हो सकती है।इन मोडिफाइड साइलेंसर की वजह से नॉइज पॉल्यूशन भी होता है।इसलिए यातायात पुलिस ने इन मोडिफाइड साइलेंसरो पर प्रतिबंध लगाने की एक मुहिम छेड़ दी है।इसी घटनाक्रम में बीते 3 दिनों में ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी बालासाहेब पाटील, कल्याण ट्रैफिक के एसीपी उमेश माने पाटील के निर्देशन में कल्याण ट्रैफिक के इंचार्ज सुखदेव पाटील के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस ने 100 से ज़्यादा मोडिफाइड साइलेंसर ज़ब्त कर उनपर बुलडोजर चला दिया है।