Black fungus इंजेक्शन की कालाबाजारी का भंडाफोड़

hindmata mirror
0

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ बीनू वर्गीस ने ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। वह ब्लैक फंगस इंजेक्शन एमआरपी से लगभग दोगुना दाम में बेचा जा रहा था। इसकी पुष्टि होने पर डॉ बीनू वर्गीस ने उक्त जानकारी को अपर सीपी (Region ) अनिल कुम्भारे के साथ साझा किया। उसके बाद एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद पीआई प्रियतम मुथे और उनकी टीम ने एक जाल बिछाया। इसी बीच आरोपी ने ७८१६ रुपए का 14 एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन 10.500 रुपये में बेचने का प्लान बनाया था। पीआई प्रियतम मुथे और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए कपूरबावाड़ी से आरोपियों को गिरफ्तार कर। लिया। गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में एक बीएमसी में मार्शल के रूप में काम कर रहा है, जबकि दूसरा एक मेडिकल कंपनी में काम कर रहा है। आगे की जांच कपूरबावाड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर रहे हैं।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured