लैंडिंग से 15 मिनट पहले मुंबई से कोलकाता जा रहे विमान ने हवा में खाए हिचकोले, आठ घायल, विस्तारा के अधिकारियों ने कही ये बात...

hindmata mirror
0




मुंबई से कोलकाता जा रहे विमान ने लैंडिग से पहले हवा में हिचकोले खाये, जिसकी वजह से आठ यात्री घायल हो गये हैं. तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें कोलकाता के स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पायी है.
विस्तारा के अधिकारियों ने बताया कि विमान UK775 मुंबई से कोलकाता जा रहा था. लैंडिंग से 15 मिनट पहले वह हवा में हिचकोले खाने लगा, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. कुछ यात्री घायल हो गये हैं, उन्हें विमान में फर्स्टएड दिया गया और कुछ का कोलकाता पहुंचने के बाद इलाज किया जा रहा है. मामले के
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured