पिंपरी में हुए क्रिकेट मैच में सट्टा खेलने वाली लाइन को लाइव चलाते हुए कई बुकीज के ऊपर केस दर्ज कर जेल भेज दिया, वही इंक्वायरी में गोवा, एमपी, नागपुर सहित उल्हासनगर के भी कई बुकीज, कई फंटर के साथ-साथ कई फाइनेंसर के नाम आने से उल्हासनगर का सट्टा बाजार चलाने वाले, उनको फाइनेंस करने वाले, सभी अंडर ग्राउंड हो गए हैं जिनमें कई सफेदपोश, खुद को व्यापारी बोलने वाले, सट्टा खेलने खिलाने वाले साथ ही गोवा श्रीलंका में भी कसीनो में लाखों रुपए लोन देकर हवाला कराके कई व्यापारी व कई युवा पीढ़ी को लूटने वाले भी हैं। ऐसे ही बठीजा बंधुओं को पुलिस ने 10 दिन पहले अरेस्ट किया है जिसने कसीनो के नाम पर अपना धंधा चलाकर अपनी जेब भर कर कई लोगों को आदत लगा कर उनको घरबार बेचने को मजबूर करने वाली गैैंग के प्रमुख नामचीन आलू बटाटा के व्यापार दिखाने वाले अंबु का भाई शंकर बठीजा। शंकर जॉली के नाम से कई जनेताओं को अपनी जेब में रखने का दावा करने वाले का बेटा भी इस वक्त पूना जेल में बाकी बुकियों के साथ जेल की हवा खा रहे हैं। साथ ही इन सबको ब्याज पर पैसे देकर फंड मैनेज करने वाला लालवानी को भी पुलिस ने नोटिस दिया था हाजिर होकर अपना पक्ष रखने को मगर एसी में घूमने वाले, पुलिस को गुमराह करने वाले, लोगों से लाखों रुपए ब्याज पर देेेकर अपना पेट भरने कैसे पुलिस के सामने पेश होने वाले थे। वो पेश न होकर कोर्ट का सहारा लेकर कोर्ट से अंतरिम बेल ले ली है। कोर्ट ने पुलिस को कुछ दिन के लिए उनको अरेस्ट ना करने और अपना पक्ष रखने का समय दिया। साथ ही एक और बुकी को भी जमानत मिल गई जो कि फिलहाल कुछ वक्त के लिए है क्योंकि मिली जानकारी के अनुसार यह मामला पहले से ही पिंपरी के सीपी के.पी. सर देख रहे हैं। यह वही आईपीएस मिस्टर के.पी. है जिनका नाम ईमानदारी में पूर्व
पिंपरी पुणे क्रिकेट मैच केस अपडेट : किसी को बेल, किसी को जेल। बुकी हुए undarground
May 01, 2021
0
ठाणे जॉइंट कमिश्नर मिस्टर लक्ष्मी नारायण के साथ सम्मान से लिया जाता है। सुनने में आया है कि सीपी द्वारा Io को जमानत का विरोध करने और सबका पीसी लेने के लिए बोला गया है और जांच को सही दिशा में लाने का आदेश दिया है। फिलहाल कई लोग अंदर हैं, कई फरार पर यह मामला कई तरह से उलझा हुआ है क्योंकि इसमें कई और सफेदपोश लोगों के नाम आने वाले हैं साथ ही लास्ट 2 वीक से पूरे उल्हासनगर और आसपास के कई बुकी और उनके आका अंडर ग्राउंड हो गए हैं। हिंदमाता पहले भी ऐसे लोगों का खुलासा करता रहा है और करता रहेगा। हमारी नजर ये मामले में लगी हुई है। कोई भी बुरा धंधा करने वाले को इस मामले से नहीं बचने दिया जाएगा।
Tags