कोरोनाकाल में रक्तदान जैसा कार्य बेहद सराहनीय : SANJAY POTNIS

hindmata mirror
0



मुंबई. कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए कुर्ला पश्चिम स्थित संत गाडगे महाराज स्कूल में कुर्ला विकास मंच और लोकहित मीडिया संघ (पब्लिक ट्रस्ट) के सहयोग से टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के मार्गदर्शन में 10 मई सोमवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का उद्घाटन कालीना विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय पोतनीस ने किया। इस दौरान 51 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। इस मौके पर शिवसेना विधायक संजय पोतनीस कहा कि कविड-19 महामारी काल में जो लोग भी रक्तदान जैसा कार्य कर रहे हैं, वह बहुत सराहनीय है। अजय शुक्ला के 50वें जन्मदिवस के मौके पर विधायक दिलीप लांडे, भाऊ कोरगावकर, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, नितेश सिंह, डॉ. महेश पेडनेकर, नगरसेवक हरिष भांदिर्ग़े, विजू शिंदे, मनोज नाथानी, एड. सुधीर खातू, प्रकाश चौधरी उपस्थित थे।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured