Police बंधुओं ने वन्यजीव जल संरक्षण अभियान चलाया

hindmatamirror
0


महाराष्ट्र  दिवस के उपलक्ष्य में वालधुनी घाटी में सफाई अभियान...


1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर माझी वसुंधरा अभियान के तहत अंबरनाथ के बोनहोली गांव में जल सफाई अभियान चलाकर जल निकाय का निरीक्षण किया गया।




इस अभियान में अंबरनाथ शिवाजीनगर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मधुकर भोगे, प्रकृति मित्र सुधाकर वामन जोरे के साथ अंबरनाथ शिवाजी नगर थाने से पुलिस स्टेशन के कर्मचारी सुनील पादिर व कांबले व जय वाघोबा सेवा समिति, आदिवासी संघ के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों पुलिस पाटील बालाराम खोले, समाजसेवी- गणेश दादा हमीर के साथ बहुमूल्य सहयोग व मार्गदर्शन से शुरू करने का संकल्प लिया गया है। सुभाष हमबीर, नीलेश खोले, गोमा खुला मामा, गुरुनाथ खोले, घोट काका व रामदास शिंगवे सभी ने श्रमदान कर सभी को जलसंवों को मुक्त कराया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पहाड़ों पर घूम रहे वन्य प्राणियों, पक्षियों और ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराना था।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured