
मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 ने मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जोगेश्वरी वेस्ट इलाके में स्थित एक दुकान में रेड की. रेड के दौरान क्राइम ब्रांच ने 28 साल के फिरोज़ सलीम सलेह को गिरफ्तार किया और उसके पास से 25 मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर और 12 ऑक्सीजन किट बरामद किए. इस मामले में एक और आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है जो उसके साथ मिलकर सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहा था. क्राइम ब्रांच ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और मामले की आगे की जांच के लिए उन्हें हैंडओवर किया गया.
रेड में क्राइम ब्रांच को क्या क्या मिला?
मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 11 सिलेंडर जिनकी छमता 10 लिटर है.
मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 3 सिलेंडर जिनकी छमता 6.7 लिटर है.
मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 3 सिलेंडर जिनकी छमता 20 लिटर है.
मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 2 सिलेंडर जिनकी छमता 10.2 लिटर है.
मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 1 सिलेंडर जिनकी छमता 7.4 लिटर है.
मेडिकल ऑक्सीजन से भरा 1 सिलेंडर जिनकी छमता 4.5 लिटर है.
मेडिकल ऑक्सीजन से भरे 4 सिलेंडर जिनकी छमता 44 लिटर है.