keep reading hindmata mirror....we will publish detail news soon
उल्हासनगर-5 में एक युवक की 20 रुपये के लिए बेरहमी से हत्या
May 24, 2021
0
उल्हासनगर- उल्हासनगर-5 में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अनिल आहूजा नाम के एक व्यक्ति को महज 20 रुपये के लिए मौत के घाट उतार दिया गया । इस वारदात से पूरे उल्हासनगर में सनसनी फ़ैल गई है। आपको बता दें कि अनिल आहूजा दो बच्चों का पिता था। मां-बाप का एकलौता बेटा होने के कारण घर का पूरा खर्चा वही देखता था। अनिल आहूजा एक चाय की दुकान में काम करता था। बताया जा रहा है जब वह दुकान से घर लौटा तो स्थानीय गरदुल्लों में से किसी एक ने अनिल आहूजा को बुलाया और २० रूपये मांगा। लेकिन अनिल आहूजा ने पैसे देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
Tags