महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) का संक्रमण एक बार फिर कहर मचाने लगा है। ऐसे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने 28 मार्च रविवार से महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इसके तहत राज्य के सभी शॉपिंग मॉल्स को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहने का निर्देश दिया गया है। एक दिन पहले ही महाराष्ट्र में कोरोना के रेकॉर्ड 35,952 नए मामले सामने आए थे।
कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र में सबसे तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना महामारी पर रोक लगाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ऐक्शन में आ गए है। सीएम ठाकरे ने शुक्रवार को ऐलान किया कि रविवार की रात (28 मार्च) से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने को कहा।