कर्नाटक (Karnataka) के मंगलुरु एयर कस्टम्स (Mangaluru Air Customs) ने एयरपोर्ट पर एक यात्री से 1.10 करोड़ रुपये की कीमत का 2.41 किलोग्राम सोना जब्त (Gold Seized) किया है. मामले में आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से विदेशी सिगरेट (Foreign Cigarettes) भी बरामद किए गए हैं, जो सिगरेट एंड अदर टौबेको प्रोडक्ट एक्ट (COTPA) का उल्लंघन है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
भारत में सिगरेट और दूसरे तंबाकू प्रोडक्ट की बिक्री और उसके सेवन को लेकर 2003 में एक कानून बनाया गया था. इस कानून का नाम है सिगरेट एंड अदर टौबेको प्रोडक्ट एक्ट, जिसे कोट्पा भी कहते हैं.
Mangaluru Air Customs seized 2.41 kg of gold valued at Rs 1.10 crores, foreign cigarettes violating COTPA regulations at the airport. A passenger was arrested. Probe on. #Karnataka pic.twitter.com/L9Gsrh3Yj3
— ANI (@ANI) March 11, 2021