Kalyan: ईरानी बस्ती में कॉम्बिंग ऑपरेशन, रात को 5 आरोपियों को लिया गया हिरासत में

hindmata mirror
0

कल्याण: कल्याण  के अंबिवली  ईरानी बस्ती में मुंबई पुलिस डीसीपी ज़ोन 7 द्वारा कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाते हुए चोरी,छीनाझपटी जैसी वारदात में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार   किया गया है । गिरफ्तार आरोपियों के नाम (1) सादिक इनायत अली जाफरी, (2) इकबाल मिस्की सय्यद,(3)सादिक अली रहमत अली जाफरी,(4)सकलैन जगु ईरानी (5) अबु तरफ हैदर सय्यद बताया जा रहा है ।ऐसे अनेको आरोपियों की तलाश  मुंबई पुलिस को है। मुंबई के  अलग-अलग पुलिस थानों में चोरी और चैन स्नैचिंग के अनेको मामले   इनपर दर्ज है।  डीसीपी ज़ोन 7 मुलुंड पुलिस के आदेश पर रात को  ईरानी बस्ती में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया जिसमें से 5 लोग पुलिस के हाँथ लग गए अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured