DOMBIVLI: बारबाला की हत्या करने वाला हुआ गिरफ्तार

hindmata mirror
0
  • एक महीने के अंतराल में 6 हत्याओं से दहला कल्याण डोंबिवली शहर

सी वी निर्मल 
डोंबिवली के कोपर इलाके में एक 46 वर्षीय महिला आरती अरुण सकपाल की अज्ञात व्यक्ति ने साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार कोपर स्थित स्वामी समर्थ मठ के पास रहने वाली महिला आरती सकपाल अपने घर में अकेली थी तभी उसी की जान पहचान के शख्स ने घर में घुसकर महिला की पिटाई की और साड़ी से गला दबाकर उसका क़त्ल कर दिया। इस मामले में श्रीनिवास माडी नामक आरोपी को कल्याण क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। हत्या पैसा और अनैतिक सम्बंध की वजह से हुई
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
6/grid1/Featured