कल्याण:आरोपी को पकड़ने गई उल्हासनगर क्राइम ब्रांच को आरोपी के परिवार वालों के विरोध का सामना करना पड़ा।परिजनों का जमावड़ा देख क्राइम ब्रांच पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।इस मामले में उल्हासनगर क्राइम ब्रांच ने डोंबिवली पुलिस थाने में आरोपी और उसके परिवार वालों के खिलाफ सरकारी काम में रुकावट पैदा करने का केस दर्ज किया है।बतादें कि उल्हासनगर क्राइम ब्रांच यूनिट-4 की टीम चोरी के आरोपी रणधीरसिंग टाक को गिरफ्तार करने डोंबिवली शेलार नाका की त्रिमूर्ति बस्ती में गई थी।जहां क्राइम ब्रांच को देखकर आरोपी रणधीरसिंग के परिवार के 10 से 12 लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने पुलिस के साथ गालीगलौज और ज़ोर जबतदस्ती की और जमकर हंगामा खड़ा कर दिया।लोगों की भीड़ के चलते क्राइम ब्रांच पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई।जिसके क्राइम ब्रांच ने स्थानीय डोंबिवली पुलिस थाने में रणधीरसिंग सहित उसके घर वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।रणधीरसिंग उसकी पत्नी,मां, बहन,भाई,बेटा सहित पुलिस ने 10 से 12 लोगों पर धारा 353 में एफआईआर दर्ज की है
कल्याण: सरकारी काम में रुकावट का मुकदमा दर्ज आरोपी के घर वालों ने पुलिस के साथ की दादागीरी
March 17, 2021
0
Tags