डोंबिवली के निलजे गांव बौद्धवाडी परिसर में सोमवार की दोपहर क़रीबन 12:30 बजे दो गुटों में जमकर मारपीट और हंगामा हुआ ।दोनों गिरोह के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए।
इस लड़ाई में एक तरफ से मयूर सोनवणे,समीर सोनवणे और रोशन गायकवाड़ ज़ख्मी हुए हैं तो दूसरे गुट की आदिति जाधव घायल हुवे है। मानपाड़ा पुलिस ने क्रास मामला दर्ज करते हुवे आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया सुरु कर दिया है